कुमकुम भाग्य के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को बड़ा झटका लगेगा जब शिवांश, प्रार्थना से तलाक की घोषणा करता है। प्रार्थना के प्यार के इज़हार के बाद भी शिवांश का ऐसा फैसला उसे तोड़ देता है। वहीं सोनालिका को आखिरकार अपनी साजिश में कामयाबी मिलती है और बुआ माँ भी इस फैसले से खुश दिखती हैं। अब सवाल ये है—क्या वाकई प्रार्थना और शिवांश का रिश्ता खत्म हो जाएगा, या ये बस एक और इम्तिहान है उनके प्यार का?